अंग्रेजी के प्रोफेसर से
एक स्टूडेंट ने पूछा
कि सर नटुरे का अर्थ क्या होगा?
प्रोफेसर साहब हैरान!
टालने के लिए कह दिया
कि कल बता दूँगा।
उन्होंने
पूरी डिक्शनरी छान मारी,
किन्तु उन्हें नटुरे शब्द
नहीं मिला।
अगले दिन
स्टूडेंट ने फिर से पूछा
कि सर नटुरे का मतलब क्या होता है?
उस दिन भी उन्होंने बात टाल
दी।
अब तो वह रोज़ पूछने लगा।
प्रोफेसर साहब उससे
इतना घबराने लगे
कि
उस लड़के को
देखते ही रास्ता बदल
देते,
किन्तु वह रोज़ आकर
उनको टेँशन देकर चला जाता।
अंत में
झुँझला कर
उन्होने उस लड़के से कहा कि
मुझे नेटुरे
की स्पेलिंग बताओ।
लड़के ने कहा
.
.
.
.NATURE
अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया।
उन्होंने उस लड़के
से कहा कि
मुझे बेवकूफ बनाते हो,
नेचर को नटुरे
कह कह
कर तुमने मेरा
जीना मुश्किल कर दिया था।
मैं तुम्हे कॉलेज
से निकलवा दूँगा।
लड़के ने झट से
प्रोफेसर साहब
के
पैर पकड़ लिये
और रोते रोते कहा कि
सर ऐसा अनर्थ
मत कीजिएगा
नहीं तो
मेरा
" फुटुरे "(Future)
ख़राब
हो जाएगा।....
प्रोफेसरअभी तक होश मै नही आये ।
Don't Try To Be Cute !!!
Here you can find the content related to fun, jokes, funny picture, funny phrases...
Monday, March 16, 2015
Joke In Hindi
सभी शिक्षकों को एक टूर पर ले जाने के लिए एक हवाई जहाज में बैठाया गया....!!
जब सभी शिक्षक बैठ गए तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी से घोषणा की-
.
.
.
.
.
.
.
'‘आप सभी गणमान्य शिक्षकोंको यह जान कर खुशी होगी
.
.
.
.कि
.
.
.
.
.
जिस प्लेन में आप बैठे हैं,
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने बनाया है.....!!
.
.
.
.
.
.
बस फिर क्या था..!!
इतना सुनते ही सभी शिक्षक इस डर से नीचे उतर गए कि कहीं उड़ान भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त ना हो जाए...!!
लेकिन प्रिंसिपल वर्मा सर बैठे रहे.....!!
यह देख पायलट उनके पास गया और
.
.
उनसे पूछा- सर, सभी टीचर अपने विद्यार्थियों का नाम सुनते ही डर कर उतर गए लेकिन आप क्यों नहीं उतरे.....?
क्या आपको डर नहीं लग रहा है.....?
.
.
.
.
.
.
प्रिंसिपल ने जवाब दिया- मुझे अपने कॉलेज के शिक्षको से भी ज्यादा अपने विद्यार्थी पर भरोसा है।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
देख लेना यह प्लेन स्टार्ट ही नहीं होगा......!
एमपी अजब है ! एमपी ग़ज़ब है !!
M.P. :
MADHYA PRADESH
एमपी अजब है !
एमपी ग़ज़ब है !!
अच्छा चलिए : आप कैसे पता करेंगें कि आप मध्यप्रदेश के किस कोने में हैं ???
1) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है,
उन्हें देखता है
और
चला जाता है... ये भोपाल है.
2) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है, उन्हें समझाने की कोशिश करता है, फलस्वरुप दोनों लड़ना छोड़ कर समझाने वाले को मारने लग जाते हैं...
ये 'इन्दौर' है.
3) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी अपने घर से आवाज़ देता है :
"मेरे घर के आगे मत लड़ो, कहीं और जाओ".... ये खंडवा है.
4) दो आदमी लड़ रहे हैं, पूरी भीड़ देखने के लिये इकट्ठी हो जाये
और
एक आदमी चाय की दुकान लगा दे....
तो ये उज्जैन है.
5) दो आदमी लड़ रहे हैं, दोनों मोबाइल से कॉल कर
दोस्तों को बुलाते हैं,
थोड़ी देर में 50 आदमी लडने लगते हैं...
ये 'ग्वालियर' है.
6) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी ढेर सारी बीयर ले आता है,
तीनों एक साथ बीयर पीते हुए एक-दूसरे को गाली देते हैं...!
ये 'महू' है.
7) दो आदमी लड़ रहे हैं,
दो आदमी और आते हैं,
वो आपस में बहस करने लगते हैं कि कौन सही है कौन गलत, देखते देखते भीड़ जमा हो जाती है,
पूरी भीड़ बहस करती है, लड़ने वाले दोनों खिसक लेते हैं....!
ये "सागर" है.
8) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है,
गन निकालता है
और
ढिचकांव...
और सब शान्त हो जाता है..! यानि कि
आप "भिण्ड" पहुँच गए...!
9) दो आदमी लड़ रहे हैं,
लड़ते-लड़ते एक पस्त होने
लगा तो चिल्लाकर किसी को बुलाया !
अब गली से एक की जगह तीन आदमी बका लेकर दौड़ रहे हैं-- यह देखकर सामने
वाला आदमी जेब से सुअरमार बम निकाल लेता है !!!
समझ लीजिए : जबलपुर में
आपका स्वागत है !!!
Subscribe to:
Posts (Atom)